- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना के पायलट फेज के तहत प्रापर्टी कार्ड के वितरण कार्यक्रम का डिजिटल माध्यम से किया शुभारंभ

0 410

यूपी/अमेठी-प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना के पायलट फेज के तहत प्रापर्टी कार्ड के वितरण कार्यक्रम का डिजिटल माध्यम से किया शुभारंभ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में 11 लोगों को दिया घरौनी प्रमाण पत्र

जनपद अमेठी में 11 गांवों के 1383 लोगों को वितरित किया गया प्रॉपर्टी/घरौनी प्रमाण पत्र

स्वामित्व योजना से गांव में रहने वाले लोग बनेंगे आत्मनिर्भर-डीएम

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सहित जनपद के 11 गांवों में दिखाया गया सजीव प्रसारण

- Advertisement -

प्रॉपर्टी प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे

प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के पायलट फेज के तहत 6 राज्यों के 763 गांव में प्रॉपर्टी कार्ड के वितरण कार्यक्रम का डिजिटल माध्यम से शुभारंभ किया।

इसी क्रम में जनपद अमेठी में जिलाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया एवं लाभार्थियों को प्रॉपर्टी/घरौनी प्रमाणपत्र वितरित किया गया।उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत जनपद के 11 गांवों के 1383 लाभार्थियों को आज प्रॉपर्टी प्रमाण पत्र वितरित किया गया है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में चयनित जनपद के 11 गांव जिनमें तहसील अमेठी के ज्ञानचंदपुर व ताला,तहसील मुसाफिरखाना के खालिस बाहरपुर,तहसील तिलोई के लोधवरिया एवं तहसील गौरीगंज के धनी जलालपुर,पहाड़पुर,पूरे उधौ,पूरे अवसान सिंह,सूजापुर व हरकरनपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लाभार्थियों को दिखाया गया तथा उन्हें प्रापर्टी/घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत चयनित गांवों का ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्वे कराया गया,उसके उपरांत स्थलीय सर्वेक्षण कर योजना को अंतिम रूप दिया गया।उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना से गांव में रहने वाले लोग आत्मनिर्भर बनेंगे साथ ही गांव के छोटे-मोटे विवाद भी खत्म होंगे।

इस दौरान जिलाधिकारी ने भी सभागार में मौजूद 11 लोगों को प्रॉपर्टी प्रमाण पत्र वितरित किया, प्रापर्टी प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का,प्रदेश सरकार का एवं जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया एंव आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से हमें हमारा हक मिला है।

इस दौरान सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वंदिता श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा,उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी व लाभार्थीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.