यूपी/अमेठी-प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को वितरित किए नियुक्ति पत्र
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जनपद अमेठी में 267 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र
नवनियुक्त सहायक अध्यापक पूरी ईमानदारी से संवारे बच्चों का भविष्य-प्रभारी मंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिनांक 16/10/2020 को लखनऊ से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में नवनियुक्त 31277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए अपने कर कमलों से पांच नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।
इसी क्रम में जनपद अमेठी में राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने एनआईसी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा तथा जनपद अमेठी के नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किया।इसी प्रकार जनपद की अन्य तहसीलों में जनप्रतिनिधिगण द्वारा नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।जिसमें तहसील गौरीगंज के 74,तहसील अमेठी में 68,तहसील तिलोई में 66,तहसील मुसाफिरखाना में 59,तथा कुल 267 नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को लगातार रोजगार देने का कार्य कर रही है,प्रदेश में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती को लेकर 31277 सफल पाए गए अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी अब आप लोगों के ऊपर हैं,आप लोग पूरी लगन व ईमानदारी के साथ बच्चों को पढ़ाएं,उनको अच्छी शिक्षा प्रदान करें, इसी के साथ उन्होंने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार ने भी नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को संबोधित किया एवं उनको शुभकामनाएं दी।आज लखनऊ से मुख्यमंत्री द्वारा नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह,मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर,अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य सहित नवनियुक्त सहायक अध्यापक,जनप्रतिनिधि व अन्य संबंधित मौजूद रहे।