- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने पत्रकार से की बदसलूकी, मुकदमा लिखवाने की दी धमकी

0 550

यूपी/अमेठी-बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने पत्रकार को मीडिया कवरेज से रोका, पत्रकार का मोबाइल छीना और मुकदमा लिखवाने की दी धमकी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

अमेठी-तिलोई क्षेत्र के अन्तर्गत कोटवा चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही थी धज्जियां को देखते हुए कवरेज करने गए समाचार केसरी के वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र कुमार सिंह के साथ अभद्रता करते हुए बैंक मैनेजर ने पत्रकार विरेन्द्र कुमार सिंह का फोन छीन कर विडियो व फोटो किया डिलीट पत्रकार वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि यहीं नहीं रुके दबंग बैंक मैनेजर बैंक मैनेजर मुझे बोले कि आप किस की परमिशन से बैंक के अन्दर आये हो बैंक से बाहर निकलो पत्रकारिता करना है तो पत्रकारिता अपने घर पर करना यहां पत्रकारिता नहीं करने देंगे तुम्हारे जैसे यहां कई आये और चलें गाये यहां से चले जाओ नहीं तो 20,000 रुपए का घूस मांगने के जुर्म में तुम्हारे ऊपर मुकदमा दर्ज करा कर तुम्हें जेल भेजवा दूंगा होश ठिकाने हो जाएंगे फिर जेल में जा कर पत्रकारिता करना।

आपको इस बात से रुबरु कराते चलें कि देश का चौथा स्तम्भ कहा जाने वाला मिडिया पर आये दिन हमले होते रहे हैं कभी उत्तर प्रदेश में तो कभी मध्य प्रदेश में तो कभी हिमाचल प्रदेश में लेकिन भारत सरकार हों या उत्तर प्रदेश सरकार हों किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है आप को बताते चलें कि अमेठी जनपद में तों आये दिन पत्रकारों पर हमले होते रहे हैं लेकिन जहां बात आती है पत्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की तो चाहें अधिकारी हो या राज नेता सब को सांप सूंघ जाता है भारत का चौथा स्तम्भ ख़तरे में।

Leave A Reply

Your email address will not be published.