- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान,नारी स्वावलम्बन

0 241

यूपी/अमेठी-मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान,नारी स्वावलम्बन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

“मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद अमेठी में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से एंटीरोमियो स्क्वायड द्वारा व प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा पंडित दीन दयाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल गौरीगंज में, थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा जानकी बालिका इण्टर कालेज में,थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा रानी सुषमा देवी बालिका इण्टर कालेज व जीजीआईसी शाहगढ़ में, थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा ए0एच0 इण्टर कालेज जगदीशपुर में जाकर 1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 108(एम्बुलेंस सेवा),1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन),112(पुलिस आपातकालीन सेवा),1098(चाइल्ड लाइऩ),102(स्वास्थ्य सेवा) आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी।जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है । एन्टी रोमियो टीम द्वारा सादे वस्त्रों में तथा वर्दी में चेकिंग की जा रही है।

चेकिंग के दौरान मिलने वाली महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है यदि उनकी कोई समस्या है तो उन्हे नोट कर उसका त्वारित निस्तारण कराया जा रहा है, साथ- साथ प्रत्येक थाना क्षेत्र के चिन्हित हाट-स्पाट पर निरन्तर पैट्रोलिंग की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.