यूपी/अमेठी-राजीव गांधी सामान्य प्रतियोगिता का पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी जिले में राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन के रूप में किया गया था जिसमें जिले के काफी नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था राजीव गांधी प्रतियोगिता का उद्देश्य नौजवानों के बीच इतिहास रामायण व पौराणिक चीजों के ज्ञान से प्रेरित था।जिसमें ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन से नौजवान बच्चों को सवाल दिए गए जिसमें नौजवान बच्चों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अपने तरीके से हर सवाल का जवाब दिया इस प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ बच्चों का चयन किया गया।
प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को लैपटॉप द्वितीय प्रतिभागी को मोबाइल व अन्य प्रतिभागी को को बैग व अन्य चीजें वितरित की गई।इस दौरान कांग्रेस के कई नेताओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सफलता पूर्वक इस आयोजन का समापन किया राजीव गांधी को याद करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जिले में राजीव गांधी के नाम से ऐसी योजनाएं चलाई जाती रहेंगी जिसका मकसद होगा कि हम गांव के हर नौजवान तक पहुंच कर उन्हें आगे लाने का प्रयास करें उन्हें उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करें।
इस मौके पर एमएलसी दीपक सिंह,जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, उपाध्यक्ष राजीव सिंह,शत्रोहन सिंह, पीसीसी नरेन्द्र मिश्रा, सौरभ मिश्रा, शिवेन्द्र सिंह, लोहा सिंह, बलराम वर्मा, शुभम सिंह, अशोक सिंह हिटलर, डब्बू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।