- Advertisement -

KDNEWS-इसौली विधायक ने नंदौली माइनर में फावड़ा चलाकर की सफाई की शुरुआत

0 208

इसौली विधायक ने नंदौली माइनर में फावड़ा चलाकर की सफाई की शुरुआत

सुल्तानपुर-नहर खोलने से पहले सफाई का काम शुरू हो गया है।इसौली विधायक अबरार अहमद ने बल्दीराय ब्लॉक क्षेत्र में नंदौली माइनर में फावड़ा चलाकर सफाई अभियान की शुरुआत की।इस माइनर की लंबाई 4 किलो 650 मीटर है।जो नेवादा,पूरे दीन बंधु शुक्ल,पारा बाजार,गनापुर, चौकीदार का पुरवा व सेमरा गांव के किसान खेत की सिंचाई करते हैं।कुछ किसानों ने माइनर का पानी टेल तक नहीं पहुंचने की शिकायत की।इस पर एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने इस पर उन्होंने टेल के किसानों को पानी दिलाने का भरोसा दिया।इस मौके पर डॉक्टर नफीस अहमद, प्रधान नन्हे खान,सड्डू, डॉक्टर जहीर वसीक अहमद,तफ़्सीर अहमद सोहेल अहमद, जफर खान,तुलसी राम आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

- Advertisement -

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अपात्रों का चयन

आवास को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

सुल्तानपुर-प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अपात्रों का चयन पात्रता रखने वाले ग्रामीणों के लिए कुंठा और चिता का विषय बना हुआ है। जहां अपात्रों के चयन की शिकायत के साथ खुद को नजरदांज करने का आरोप ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया। ग्रामीणों ने डीएम से मामले की जांच के मांग की हैं।कुड़वार ब्लाक के ऊचगांव के ग्रामीणों ने डीएम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिखित शिकायत की है।कहा कि गांव में इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत और प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी बनाए जा चुके लोगों को आवास दिया गया है,जो पात्र नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं,जहां जिम्मेदारों की कलई खुल सकती है। राकेश कुमार द्विवेदी, कासिम हुसैन,लवकुश,अयोध्या प्रसाद,राजीव कुमार, रेखा कुमारी,प्रवेश कुमार सिंह,रामजग ,रामकुमार आदि ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी व मुख्यमंत्री से की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.