KDNEWS/-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे पूरी रिपोर्ट।
: प्रेस नोट
दिनांक 19.10.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना-धम्मौर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-धम्मौर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में अभियुक्त संदीप विश्वकर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम-कानूपुर, थाना-धम्मौर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-302/20 धारा-294भा0द0वि0पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना-दोस्तपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-262/2020 धारा-436/504 भा0द0वि0 मे वांछित 01 नफर अभियुक्त 01. रुपेश सिंह उर्फ गप्पू पुत्र विशुनदेव सिंह उम्र करीब 39 वर्ष निवासी ग्राम- अलहदादपुर, थाना-दोस्तपुर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान
जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 518 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 51,800 रुपये का चालान वसूला गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 01,थाना-चांदा से 04,थाना-गोशाईंगज से 02,थाना-अखण्डनगर से 02,थाना-मोतिगरपुर से 02,थाना-कादीपुर से 05 कुल 16 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[ आज दिनांक-19.10.2020 को पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद-सुलतानपुर में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर (नोडल अधिकारी आईजीआरएस,जनपद-सुलतानपुर),प्रभारी आईजीआरएस व उनकी टीम व समस्त थानो पर आईजीआरएस पर नियुक्त कर्मचारीगण मौजूद रहें।Sp द्वारा गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये अवगत कराया गया कि आप लोगो के कठिन परिश्रम से ही प्रदेश स्तर पर अपने जनपद की रैंक कई बार प्रथम आयी जिसके लिये मैं सभी को बधाई देना चाहता हूँ समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को समस्त प्रार्थना पत्रों की जाँचोपरान्त गुणवत्ता पूर्ण आख्या ही पोर्टल पर अपलोड कराये जाने हेतु आदेशित किया गया। समस्त प्रार्थना पत्रों पर SHO द्वारा फीडबैक अवश्य लिया जाये। जनता की सेवा करना ही हमारा सर्वोच्च धर्म है। अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये भविष्य में भी अपना कर्तव्य के प्रति सचेत व निष्ठावान रहकर कर्तव्य का पालन करे जिससे प्रदेश स्तर पर जनपद की प्रथम रैंक बरकरार रहें। महोदय द्वारा सोहेल अमहद (ऊर्दू अऩुवादक,कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण ),कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए दिव्यांशु थाना-मोतिगरपुर,म0का0रिंकू थाना धम्मौर,का0आनन्द कुमार थाना-जयसिंहपुर को अपने उत्कृष्ट कार्य व आईजीआरएस की गुणवत्ता पुर्ण निस्तारण हेतु नकद पुरस्कार से सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर