- Advertisement -
KDNEWS/सुलतानपुर-अतुल वत्स (IAS) सीडीओ द्वारा जयसिंहपुर क्षेत्र के गांव गोसैसिंहपुर में संचारी रोग माह का किया शुभारम्भ।
सीडीओ द्वारा ग्राम गोसैसिंहपुर ब्लाक जयसिंहपुर में संचारी रोग माह का किया गया शुभारम्भ।
सुलतानपुर 01 अक्टूबर/मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा ग्राम पंचायत गोसैसिंहपुर विकास खण्ड जयसिंहपुर में संचारी रोग माह का शुभारम्भ आज किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में आम जनमानस को जानकारी देते हुए बताया कि इस माह में साफ-सफाई, नालियों की सफाई, लार्वासाइड का छिड़काव, उथले हैण्डपम्पों पर लाल निशास लगाना, क्लोरीनेडेड वाटर का प्रयोग करना, हैण्डपम्पों के आस-पास साफ-सफाई, बच्चों डिवर्मिन हेतु ऐल्बेण्डाजॉल की टिकिया खिलाना, मच्छरों की रोकथाम हेतु मच्छरदानी का प्रयोग करना, घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देना, शौंचालयों का प्रयोग, खुले में शौंच न जाना, अच्छी आदतें डालकर हम संचारी रोग पर नियंत्रण कर सकते हैं। साथ ही कोविड-19 से बचाव हेतु 02 गज की दूरी, मास्क का प्रयोग पर भी ध्यान देना जरूरी है। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामवासियों को स्वयं लगकर अपने गॉव मोहल्लों को सफाई करने हेतु आगे आने का आवाहन किया। इसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने भी सम्बोधित किया।
- Advertisement -
- Advertisement -
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी दोस्तपुर आलोक आर्या, ग्राम प्रधान गोसैसिंहपुर के अलावा ग्रामवासीगण उपस्थित थे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।