- Advertisement -
KDNEWS/सुलतानपुर-पुलिस डायरी से-देशी बम,चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा सहित हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार,देखे जनपद की कार्यवाही का रिपोर्ट
आज दिनांक-02.10.2020 को “गांधी जयंती” व “लाल बहादुर शास्त्री” जी की जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा पुलिस लाइन सुलतानपुर में एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी” जी की व “लाल बहादुर शास्त्री” जी की फोटो पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय सलामी दी गई तथा महापुरूषों के आदर्शों पर चलने के लिए शपथ दिलाई गयी व स्वच्छता, पर्यावरण, प्लास्टिक मुक्त, वृक्षारोपण व जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पुलिस जवानों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि गांधी जी एक महान नेता के साथ समाज सुधारक भी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन निडर होकर लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया। अंग्रेजों से भारत को मुक्त करवाने वाले महात्मा गांधी के विचार आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। बापू ने
सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के दम पर ब्रिटश हुकूमत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। बापू जी के आर्दशों के विषय में बताते हुये अवगत कराया गया कि
”स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है खुद को औरों की सेवा में लगा देना” इसी सिद्धान्त पर आगे बढ़ते हुये कोरोना काल में पुलिस द्वारा जनता की सेवा की गयी जिसकी मै सराहना करता हूँ। महोदय द्वारा सभी जवानो को सावधान करते हुये अपने को संक्रमण से बचाते हुये इसी आगे भी जारी रखने के लिये बताया।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर
- Advertisement -
[ प्रेस नोट
सराहनीय कार्य दिनांक 01/10/2020 थाना बल्दीराय सुलतानपुर
थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर में बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा चार नफर अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया
देशी बम,चोरी की मोटरसाइकिल,अवैध तमंचा जिन्दा कारतूस सहित अपने साथियों संग गिरफ्तार हुआ हिस्ट्रीशीटर अपराधी
सुल्तानपुर फ्लैश-पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,हिस्ट्रीशीटर अपराधी अपने साथियों संग चढा पुलिस के हत्थे,पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश पर अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,हिस्ट्रीशीटर अपराधी को उसके साथियों संग थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र सिंह ने गिरफ्तर करने में पाई सफलता,हिस्ट्रीशीटर अपराधी जगनारायण उर्फ जग्गा पुत्र श्रीराम निवासी दौलतपुर को 6 देशी बम व हिस्ट्रीशीटर अपराधी के साथियों में शामिल पंचम यादव पुत्र जयकरन यादव निवासी दौलतपुर,विजय पुत्र राम गरीब निवासी पुरे नवल मजरे दरियापुर,प्रदीप तिवारी पुत्र रामजग तिवारी निवासी महमूदपुर थाना बल्दीराय से 2 चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध 315 बोर तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस के साथ किया है गिरफ्तार,गश्त पर निकले थानाध्यक्ष को मय मुखबिर मिली थी हिस्ट्रीशीटर अपराधी को साथियो संग देखे जाने की सूचना,थानाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह की सक्रियता व टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए हिस्ट्रीशीटर अपराधी को हेमनापुर पेट्रोल पम्प के पास से घेराबन्दी करते हुए उसके साथियों संग गिरफ्तार करने में पाई सफलता,बल्दीराय थाने की कमान संभालते ही थानाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने अपना रुख कर दिया है साफ, अपराधी छोड़े अपराध का रास्ता,नही तो जेल ही बनेगा नया ठिकाना,नगर कोतवाली अंतर्गत चौकी प्रभारी रहते हुए दरोगा अमरेन्द्र सिंह अपराधियो के प्रति कड़क तेवर रखने के लिए थे जाने जाते,अब थाने की कमान संभालने के बाद अपराध सफाया की तरफ बढ़ा दिया है पहला कदम,गिरफ्तार शातिर अपराधियो को जेल भेजने की तैयारी हुई शुरू,इस गिरफ्तारी में अमरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष बल्दीराय,विकास चौकी प्रभारी वलीपुर,उप निरीक्षक सैय्यद नासिरउद्दीन,कांस्टेबल हसीन गाजी,पंकज कुमार,सन्दीप सिंह थाना बल्दीराय की रही अहम भूमिका।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के कुशल निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर बहदग्राम झलियन का पुरवा मजरे हेमनापुर पेट्रोल पंप से पहले चौकी क्षेत्र वलीपुर से चार नफर अभियुक्त गण (1) जगनरायण उर्फ जग्गा पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम दोलतपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर (2) पंचम यादव पुत्र जयकरन यादव निवासी दोलतपुर थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर (3) विजय पुत्र रामगरीब निवासी पूरे नवल मजरे दरियापुर थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर (4) प्रदीप तिवारी पुत्र रामजग तिवारी निवासी महमूदपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को समय 17.55 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण (1) पंचम यादव व (2) विजय उपरोक्त के कब्जे से एक एक अदद वाहन मो0सा0 क्रमशः सुपर स्पलेन्डर प्लस बिना न0 चेचिस न0 NBLJAR033J9C24475 व एक अदद वाहन बजाज पल्सर न0 UP72A 20 64 चेचिस न0 MD2A11CYXHRB18649 बरामद हुई । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 300/20 धारा 41/411/413 IPC व अभियुक्त जगनारायण उर्फ जग्गा के कब्जे से 6 अदद जिन्दा देशी बम बरामद हुआ जिसके विरूद्ध मु0अ0स0 301/20 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 तथा अभियुक्त प्रदीप तिवारी उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कार0 315 बोर बरामद हुआ जिसके विरुद्ध मु0अ0स0 302/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
(1) जगनरायण उर्फ जग्गा पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम दोलतपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर (2) पंचम यादव पुत्र जयकरन यादव निवासी दोलतपुर थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर (3) विजय पुत्र रामगरीब निवासी पूरे नवल मजरे दरियापुर थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर (4) प्रदीप तिवारी पुत्र रामजग तिवारी निवासी महमूदपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
बरामदगी
01.छः अदद देशी बम,दो अदद मोटरसाईकिल,एक अदद तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
- Advertisement -
01.मु0अ0सं0-228/12 धारा-147/148/149/302/34भा0द0वि0 थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
02.मु0अ0सं0-420/14 धारा-147/148/149/302/120B/34भा0द0वि0 थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
03.मु0अ0सं0-122/13 धारा-3/4 गुण्डा एक्ट थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
04.मु0अ0सं0-436/14धारा-3/25 A ACT थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
05.मु0अ0सं0-248/15 धारा-2/3यू0पी0गैगेस्टर एक्ट थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
06.मु0अ0सं0-10/20धारा-147/352/504/506भा0द0वि0 थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 300/20 धारा 41/411/413भा0द0वि0 थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
- मु0अ0स0 301/20 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
- मु0अ0स0 302/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान –
बहदग्राम झलियन का पुरवा मजरे हेमनापुर पेट्रोल पंप से पहले थाने से दूरी 08 किमी दिशा पूरब क्षेत्र चौकी वलीपुर थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर
पुलिस टीम
- SO श्री अमरेन्द्र सिंह थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 सैय्यद नासिर उद्दीन थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 विकास चौकी प्रभारी वलीपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 हसीन गाजी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 पंकज कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 संदीप सिंह थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
[ प्रेस नोट सराहनीय कार्य दिनांक 01.10.2020 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर दिनांक 01.10.2020 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर मे थाना लम्भुआ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 561/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1.- आशुतोष मिश्रा उर्फ सत्यम मिश्रा पुत्र स्व0 रामचरन मिश्रा नि0 मुरली थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को दिनांक 01.10.2020 को समय करीब 16.10 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । अभियुक्त के पास से एक अदद देसी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –1.- आशुतोष मिश्रा उर्फ सत्यम मिश्रा पुत्र स्व0 रामचरन मिश्रा नि0 मुरली थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
- गिरफ्तारी का स्थान –* जल्ले आरा मशीन मोड़ कस्बा लम्भुआ
पुलिस टीम – 1.-व0उ0नि0 दयाशंकर मिश्र
2. हे0का0 पुष्पेन्द्र सिंह
3. का0 इस्लामुद्दीन
सराहनीय कार्य जनपद-सुलतानपुर दिनांक 02.10.2020
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः-
- थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 499/20 धारा- 376डी/506 भा0द0वि0 व 3(1)5 एससी/एसटी से सम्बन्धित अभियुक्त 01. जाहिर आलम पुत्र मुख्तार अहमद, 02. जंगू उर्फ मोहम्मद अख्तर पुत्र शाकील अहमद नि0गण- ओदरा, थाना- को0देहात सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
- थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 1022/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त विकास सोनकर पुत्र सत्य नारायण सोनकर नि0 करौंदिया थाना को0नगर सुल्तानपुर को 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया ।
- थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 495/20 धारा-147/148/149/307/308/323/504/ 506/294 आईपीसी में वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी ग्राम थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
- थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 239/20 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त संजय निषाद पुत्र राम निषाद निवासी पलिया देवापुर थाना दोस्तपुर सुलतानपुर को 300 ग्राम स्मैक गिरफ्तार किया गया ।
जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल-23 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।