- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में की गई कार्यवाही का देखे रिपोर्ट

0 192

: सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर दिनांक 03.10.2020

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः-

- Advertisement -

 जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 215 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 21550 रुपये का चालान वसूला गया ।

थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 347/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त शनि उर्फ सूर्य प्रताप सिंह पुत्र धर्म प्रकाश सिंह निवासी मयंग थाना कूरेभार सुल्तानपुर को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

थाना चांदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 378/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुनील मिश्रा पुत्र लालमणि मिश्रा नि0- करमपुर, थाना- सिंगरामऊ जनपद जौनपुर को 01 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 508/20 धारा- 376(2) भा0द0वि0 व 5जे0/5के0/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम व 85 जुबेनाइल जसटिस एक्ट,1986 से सम्बन्धित अभियुक्त मोहन धुरिया पुत्र प्रदीप उर्फ मिठ्ठू धुरिया नि0- हालापुर रोटीगांव थाना- जयसिंहपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना अखंडनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 389/20 धारा- 302/201 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त ब्रज कुमार पुत्र अभयराज नि0- रामपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर उसके निशादेही पर आलाकत्ल भी बरामद किया गया ।

 जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल-27 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[  थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 507/20 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त लतीफ पुत्र रतीफ नि0- जूडापट्टी, थाना-को0देहात सुलतानपुर को 1 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया व मु0अ0सं0- 509/20 धारा- 41/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धिक अभियुक्त 1. आबीद पुत्र मोहम्मद आजाद, 02. बचई पुत्र रामआधार नि0गण- पखरौली, थाना- को0देहात सुलतानपुर को 01 जोडी पायल व 01 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.