- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य हिमांशु ने सांसद के समक्ष व्यापारियों की आ रही समस्याओ से संबंधित रखी मांग

0 148

प्रेस विज्ञप्ति
सुल्तानपुर/2 अक्टूबर

आज दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद सुल्तानपुर मेनका गांधी के तीन दिवसीय दौरे पर जनपद आगमन पर उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं हिमांशु मालवीय ने नगर व्यापारियों के साथ उनके शास्त्री नगर स्थित आवास पर भेंट की और उन्हें व्यापारियों द्वारा एकत्र किए गए एक रुपये के सिक्के से भरे गुल्लक को भेंट किया जिससे उस कोष को सामाजिक कार्यों में लगाया जा सके।
गुल्लक भेंट करने के पश्चात हिमांशु ने सांसद के समक्ष व्यापारियों की आ रही समस्याएं और उससे संबंधित कुछ मांगे रखी जो निम्न है-

- Advertisement -

- Advertisement -

  1. पहली मांग दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर थी जो कि बहुत ही नजदीक है चूंकि उसकी पूरी तैयारियां तन मन धन तीनों से व्यापारी वर्ग करता है और अभी कुछ ही दिन हुए हैं सुल्तानपुर नगर की बाजारें सुचारु रुप से खुलना चालू हुई है लेकिन कई सरकारी विभागों द्वारा जैसे खाद विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग आदि विभागों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है इससे व्यापारी अत्यंत क्षुब्ध है अतः आपसे निवेदन है व्यापारी को कुछ महीने सुदृढ़ रूप में उसका व्यापार संचालित होने लगे उसके पश्चात इन विभागों द्वारा रिकवरी की जाए
  2. दूसरी मांग हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी करते हुए अभिभावकों को जबरन फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है उन्हें क़िस्त में फीस जमा करने की सुविधा नहीं दी जा रही है तथा फीस न जमा करने से विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से भी वंचित किया जा रहा जिससे आम जनता व व्यापारी त्रस्त है।
  3. भारत सरकार द्वारा रोजगार की समस्याओं को समाप्त करने के लिए कई योजनाएं चल रही है जिसमें MSME व मुद्रा लोन जैसी योजनायें है परंतु उद्योग केंद्र से फ़ाइल पास होने के बावजूद बैंको का सहयोग न मिलने से लोन नहीं मिल पा रहा है।
  4. नगर क्षेत्र में आवारा- छुट्ठे जानवर का जमावड़ा लगा रहता है जिससे ट्रैफिक जाम व दुर्घटना होती रहती है एवं व्यापारियों के दुकानों का सामान नुकसान होता है
  5. पिछले दौरे में मुलाकात के दौरान सुल्तानपुर को औद्योगिक क्षेत्र बनाने के प्रयास करने की मांग भी शामिल थी उस दिशा में गति प्रदान करने की कृपा करें।

इस मौके पर प्रभात मालवीय, दिवेश सागर, गिरधर गोपाल अग्रवाल, शिशिर जायसवाल, दीपक मोदनवाल, श्याम जी मोदनवाल, सत्यनारायण मोदनवाल, श्याम जी गुप्ता, विवेक तिवारी, महेन्द्रपाल सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.