- Advertisement -

KDNEWS/सुल्तानपुर के गाँधी करतार केशव को “गाँधी श्री सम्मान ” से हुए सम्मानित

0 268

सुल्तानपुर के गाँधी करतार केशव को “गाँधी श्री सम्मान ” से आलोक आर्य ने किया सम्मानित

- Advertisement -

  • मेधावी विद्यार्थी सम्मान से हुए छात्र सम्मानित सुल्तानपुर , 2 अक्टूबर । गांधी जयन्ती के अवसर पर जिले के गाँधी कहे जाने वाले समाजसेवी करतार केशव को गाँधी श्री सम्मान के साथ मेधावियों को भी
    सम्मानित किया गया । नगर के सुपर मार्केट में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर शुक्रवार को साहू राठौर चेतना समिति व राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें सुल्तानपुर के गांधी कहे जाने वाले करतार केशव यादव को “गांधी श्री “सम्मान के लिए साफा पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । प्रदेश महामंत्री आलोक कुमार आर्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गाँधी हमेशा से स्वदेशी के पक्षधर रहे है । अपने आचरण से सीख देने वाले गांधी के बताए मार्गो पर चलकर आगे बढ़ सकते है । नई पीढ़ी को उत्साहित करने के लिए
    “मेधावी विद्यार्थी सम्मान 2020 “
    का पारितोषिक मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राठौर समाज के अध्यक्ष श्याम बहादुर एडवोकेट ने किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकल्प गुप्ता, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन राम मनोहर लोहिया महामंत्री महेंद्र पाल सिंह जिला संगठन मंत्री श्याम बहादुर “जंगी” नगर महामंत्री प्रदीप बरनवाल नगर प्रभारी संजय कसौधन अनुज सोनी अशोक गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी
    आशीष श्रीवास्तव उर्फ दीपू तथा अशोक वर्मा युवा जिलाध्यक्ष
    भुलई राम गुप्ता, जानकी प्रसाद साहू , लालबहादुर गुप्ता , नगर अध्यक्ष हंसराज साहू , दर्शन साहू सुधांशु श्रीवास्तव , अटल ,सतपाल विपिन राठौर , जगदीश गुप्ता, आदि रहे ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.