- Advertisement -

KDNEWS/सुल्तानपुर-चोरी की एलसीडी टीवी, लैपटाप,समेत दर्जनों समान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

0 279

प्रेस नोट
दिनांक 19.10.20 को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु प्रचलित अभियान ऑपरेशन अंकुश के तहत चोरी व लूट के अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर सुल्तानपुर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुड़वार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान चेकिंग टीम उ0नि0 जितेंद्र सिंह, उ0नि0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव का0 शशि भान का0 सुरेंद्र भारती व का0 अभिषेक सिंह द्वारा थाना कुड़वार के मु0अ0स0 506/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 में चोरी गए सामान एक अदद एलसीडी टीवी, एक अदद लैपटाप, एक अदद वीडियो कैमरा, एक अदद डिजिटल फोटो कैमरा व दो अदद कैमरा का लेंस एवम् दो अदद चोरी के मोटर सायकिल सहित अभियुक्त 1. सूरज गौड़ पुत्र गया प्रसाद गौड़, 2. रवि कुमार प्रजापति पुत्र बद्री प्रजापति, 3. रामअचल कोरी पुत्र स्व0 संतराम कोरी निवासी गण गोड़वा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को ग्राम जुड़ईयांपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। दिनांक 26/27.09.20 की रात्री में अंशिका ज्वेलर्स शिवदयालगंज गजेहड़ी से दुकान में नकाब लगाकर उपरोक्त गिरफ्तार चोरों द्वारा बरामद हुए समानो को चोरी कर लिया गया था। उपरोक्त बरामद चोरी की मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 559/20 धारा 411आईपीसी बनाम 1. सूरज गौड़ पुत्र गया प्रसाद गौड़, 2. रवि कुमार प्रजापति पुत्र बद्री प्रजापति, 3. रामअचल कोरी पुत्र स्व0 संतराम कोरी निवासी गण गोड़वा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी
एक अदद एलसीडी टीवी, एक अदद लैपटाप, एक अदद वीडियो कैमरा, एक अदद डिजिटल फोटो कैमरा व दो अदद कैमरा का लेंस एवम् दो अदद चोरी के मोटर सायकिल

- Advertisement -

नाम पता अभियुक्तगण

- Advertisement -

  1. सूरज गौड़ पुत्र गया प्रसाद गौड़,
  2. रवि कुमार प्रजापति पुत्र बद्री प्रजापति,
  3. रामअचल कोरी पुत्र स्व0 संतराम कोरी निवासीगण- गोड़वा, थाना-कोतवाली नगर, जनपद सुल्तानपुर

अपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0स0 506/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0 559/20 धारा 411भा0द0वि0 थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
01.उ0नि0 जितेंद्र सिंह थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर
02.उ0नि0 श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर
03.का0 शशि भान थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर
04.का0 सुरेंद्र भारती थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर
05.का0 अभिषेक सिंह द्वारा थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.