- Advertisement -

KDNEWS/सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 266

अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ के आदेशानुसार आज दिनांक 15.10.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा रात्रि चेकिंग (10.00 – 11.30) बजे तक अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर, प्र0नि0 को0नगर मय पुलिस बल के साथ थाना को0नगर क्षेत्र के कुडवार नाका, रोडवेज बस अड्डा व सुलतानपुर शहर क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सघनता पूर्वक चेकिंग की गई तथा रात्रि चेकिंग के दौरान बस द्वारा बाहर से आयी रोडवेज बस अड्डा सुलतानपुर पर दो लडकियों को द्वारा पी0आर0वी0 2822 पर नियुक्त म0का0 गायत्री यादव व म0का0 प्रांशू बघेल के माध्यम से उनके घर पांचोपीरन पहुचाया गया। अभियान के तहत बॉर्डर थाना चांदा वाराणसी रोड़ शिवाला चौराहा कोइरीपुर, थाना धम्मौर पुलिस द्वारा अमेठी बॉर्डर, थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा दियरा मोड, थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा ब्लाक चौराहा, थाना कुडवार पुलिस द्वारा गंजेहडी चौराहा व अन्य संदिग्ध जगहों पर जनपद सुलतानपुर के समस्त क्षेत्राधिकारी/ प्र0नि0/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतर्कता से संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गई। जनपद के समस्त अवांछनीय तत्वों पर पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । रात्रि चेकिंग अभियान के तहत विभिन्न थानों के पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहियां- 01. थाना हलियापुर पुलिस द्वारा 02 मोटरसाइकिलों का ऑनलाइन ई-चालान, 02. थाना कादीपुर पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने के सम्बन्ध में चालान, 03. थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 फोरव्हीलर वाहन का ऑनलाइन ई-चालान किया गया

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर
[ प्रेस नोट

- Advertisement -

दिनांक 16.10.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना-कादीपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हरिप्रसाद दुबे पुत्र रमाशंकर दुबे निवासी-सैदपुर,थाना-कादीपुर, जनपद-सुलतानपुर को मय 450ग्राम अवैध गांजा के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-459/20 धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-गोशाईगंज

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा संख्या-495 /20 धारा-147/148/149/302/308/323/504/506/ 294भा0द0वि0 व 3(1) द/ ध एससी एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त 01-खजहा पुत्र जब्बार, 02-वसीम पुत्र मुकीम, 03-इसरार अहमद पुत्र तैयब अली ,निवासी ग्राम तुरकहिया मुंगर, थाना-गोसाईगंज, जनपद- सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

- Advertisement -

थाना-चांदा

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-चाँदा पुलिस टीम द्वारा थाना-मु0अ0सं0-352/20 धारा-323/504/506/308/34भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.पिन्टू उर्फ श्यामलाल पुत्र रामसेवक निवासी-रामनगर, थाना-चाँदा,जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान

जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 471 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 47,300 रुपये का चालान वसूला गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कुड़वार से 02,थाना-धम्मौर से 02,थाना-बल्दीराय से 04,थाना-जयसिंहपुर 05,थाना-दोस्तपुर से 01,थाना-करौंदीकला से 06,थाना-अखण्डनगर से 03,थाना-चाँदा से 04 कुल 27 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.