- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-कूरेभार कस्बे में कैम्प लगाकर 100 लोगो के सेम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए लैब

0 311

कूरेभार कस्बे में कैम्प लगाकर 100 लोगो के सेम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए लैब
गुरुवार को स्वास्थ्य टीम ने कूरेभार कस्बे में पुलिस बूथ पर कोरोना जांच के लिए कैम्प लगाकर लिए सेम्पल।कैम्प में कूरेभार कस्बे में संचालित दुकानदारों,वाहन चालकों के सेम्पल लिए गए।इस कैम्प में 100 लोगों की कोरोना सेम्पल लेकर जांच के लिए लखनऊ लैब के लिए भेजा गया।इस दौरान योगेंद्र पांडये लैब असिस्टेंस,अमरीश यादव,मीना सिंह रेनू वर्मा,रीता वर्मा,आराधना शुक्ला सहित कूरेभार थाने के उपनिरीक्षक श्री राम मिश्रा सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.