- Advertisement -

प्रतापगढ़-मानधाता के तीन प्रतिभागियों ने प्राप्त किया मेडल

0 347

मानधाता के तीन प्रतिभागियों ने प्राप्त किया मेडल

27-28 अक्टूबर को प्रतियोगिता आयोजित रही।

- Advertisement -

- Advertisement -

रिपोर्ट-दशरथ तिवारी

प्रतापगढ़। इंडियन गेम्स एंड स्पोर्टस् फिडरेशन अमेठी द्वारा आयोजित रंजीत स्पोर्ट् अकादमी के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रतियोगिता में मानधाता क्षेत्र के तीन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
एथलेटिक्स के इस प्रतियोगिता में मल्हूपुर के शुभम् यादव 1500 मीटर में गोल्ड तथा 800 मीटर में सिल्वर पदक प्राप्त किया।
चघईपुर के लवकुश कुमार ने ओपन के 100 मीटर में सिल्वर पदक तथा चघईपुर के ही मोहम्मद कैफ 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता।
उक्त तीनों प्रतिभागियों ने सेना से रिटायर्ड हुए हवालदार नेशनल खिलाड़ी असलम उद्दीन की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.