- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-कूरेभार कस्बे में एन. बी. सी. हॉस्पिटल,पैथालॉजी एन्ड ट्रामा सेंटर का हुआ उद्घाटन

0 234

कूरेभार कस्बे में थाने के समीप खुला अस्पताल,जिसका उद्धघाटन अस्पताल संचालक के माता कलावती पांडये व पिता ऐके पांडये ने मंत्रोचारण के बीच फीता काट कर किया।अस्पताल संचालक डॉ अभिषेक पांडये ने बताया कि अस्पताल में डिलबरी, ऑपरेशन,बेंटिलेटर,पैथ क्योर डायग्नोस्टिक सहित मरीजों को लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस सुबिधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।साथ ही गरीब लोगों के लिए इलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा।इस मौके पर डॉ0 विकास दूबे, डॉ0 आई एस गौतम,डॉ0गीता मिश्रा, डॉ0 मीनाक्षी सिंह,डॉ0 अभिषेक अग्रवाल सहित डॉ0 मुन्ना,नेहा मौर्य, सरिता सिंह,सबिता यादव,राम प्रकाश यादव,अमित पाठक,शौरभ तिवारी सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.