- Advertisement -
प्रतापगढ़ – जनपद के थाना मान्धाता से 03 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई।
जनपद के थाना मान्धाता से 03 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई।
- Advertisement -
रिपोर्ट – मो इश्तियाक
- Advertisement -
मान्धाता। थाना क्षेत्र से महिला अपराध से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिनके विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई ।मोहित उर्फ भीम हरिजन पुत्र लाल बहादुर नि0 भावलपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़,सुनील सरोज पुत्र भागीरथी सरोज नि0 हैसी परजी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ,रुस्तम पुत्र शबन नि0 नौवापुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।