- Advertisement -

प्रतापगढ़ – टाॅप टेन अपराधियों में तीसरे नम्बर का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद

0 172

टाॅप टेन अपराधियों में तीसरे नम्बर का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद

- Advertisement -

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

प्रतापगढ़।जनपद के थाना पट्टी से उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह द्वारा एक शातिर अभियुक्त पन्ना उर्फ पन्ने उर्फ नन्हे पुत्र संतराम नि0 डेईडीह धौरहरा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र पट्टी के जगदीशपुर मोड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पन्ना उर्फ पन्ने उर्फ नन्हे पुत्र संतराम थाना पट्टी का टाॅप टेन अपराधियों में तीसरे नम्बर का अपराधी व थाने का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है जिसका एच0एस0 नम्बर 74ए है तथा भैंस चोरी गिरोह का सदस्य है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 334/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.