- Advertisement -

प्रतापगढ़ – निकाय की वार्षिक बैठक संपन्न

0 91

निकाय की वार्षिक बैठक संपन्न

- Advertisement -

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

प्रतापगढ़। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा से संबंध साधन सहकारी समिति परियावा जन्वा मऊ आलापुर के समिति की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विजय किशोर अग्रहरी तथा संचालन वरिष्ठ सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर साधन सहकारी समिति के सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार सोनकर, मनीष कुमार यादव ,मुख्य अतिथि विजय सिंह सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ने किसानों को बताया कि सबसे कम ब्याज दर 3% पर समिति के सदस्यों को केसीसी बनाकर ऋण दिया जा रहा है। समिति में नए सदस्य बनाए जा रहे हैं ।निष्क्रिय से सक्रिय सदस्य किए जा रहे हैं। सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा भी कराया जा रहा है। किसानों को क्रेडिट कार्ड भी दिया जा रहा है ।इन सभी समितियों के सदस्यों को समय-समय पर उर्वरक तथा कीटनाशक दवाएं समिति के माध्यम से कृषकों को उपलब्ध कराई जाए ।किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु समिति की ओर से किसानों को हर संभव मदद समय-समय पर की जाती है ।उपस्थित किसानों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उपाध्यक्ष विजय किशोर अग्रहरी ने कहा कि सभी सदस्य अपने खेती किसानी को पूरा करने के लिए अपने अपने सामितियो से लेन देन अवश्य करें ।काला काकर विकास क्षेत्र अंतर्गत यह तीनों समितियां परियावां जनवा मऊ आलापुर इस क्षेत्र की अग्रणी समितियां हैं ।यहां से किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए समय-समय पर खाद बीज दवाएं उपलब्ध कराता है। अंत में समिति के सचिवों ने अपने अपने समितियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए समिति के आय-व्यय के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विजय सिंह ने सहकारिता विषयक किसानों को अनेकों जानकारी दी। इसी के साथ ही कहा कि किसान भाई समितियों के ऋण को समय से अदा करें और जब भी जरूरत हो समितियों से लेनदेन कर सके। इस अवसर पर कन्हैयालाल मौर्य, अमृतलाल मौर्य, राम शंकर शुक्ला ,लाल मोहम्मद, राजेंद्र प्रसाद मिस्र, हीरालाल यादव, सीबी सिंह ,फूलचंद, प्रदीप कुमार ,मेवा लाल मोर्य, अर्जुन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.