बाबा राम प्रसाद सिहं मानव सेवा समिति ने वृद्ध विधवा और दिव्यांगों को कंबल प्रदान कर सम्मानित किया
रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी
प्रतापगढ़ ।सन 1984 से चली आ रही वृद्धों को सम्मानित करने की प्रथा को बाबा राम प्रसाद सिंह मानव सेवा समिति ने आज भी बरकरार रखा है।आज बाबा राम प्रसाद सिंह मानव सेवा समिति के द्वारा बाबा राम प्रसाद सिंह के स्मृति मे उनके निज निवास मांधाता में वृद्ध, विधवा व दिव्यांगों को कंबल प्रदान कर सम्मानित किया। *समिति के अध्यक्ष मदन गोपाल सिंह प्रधान मांधाता ने कहा कि सन 84 से यह प्रथा चली आ रही है कि हम लोग प्रतिवर्ष ठंड शुरू होते ही वृद्ध विधवा व दिव्यांगों को कंबल प्रदान कर सम्मानित करते हैं। *इस मौके पर मदन गोपाल सिंह प्रधान मांधाता ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गुड्डन, बच्चा मौर्या, समिति के उपाध्यक्ष अंबिकेश भट्ट, महामंत्री सुरेश चंद्र वैश्य दद्दू, राम चरण सरोज बीडीसी वैशपुर, बच्चा सरोज बीडीसी, फुलेश्वर पटेल प्रधान, संतोष जयसवाल प्रधान, अरविंद गुप्ता बीडीसी, रामनरेश सरोज पूर्व प्रधान, रामकिशोर सरोज पूर्व प्रधान, किसान यूनियन नेता जलालुद्दीन, ब्लॉक अध्यक्ष राम बहादुर पटेल बच्चा, लाल प्रताप पटेल पूर्व प्रधान, आशीष सिंह बीडीसी पनियारी, दिनेश पटेल बीरमपुर, व अनेकों दलित व पिछड़े वर्ग के प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा बारी-बारी से वृद्ध दिव्यांग व विधवाओं को कंबल प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर भाजपा नेता कुंदन सिंह ने कहा कि समाज में सभी के लिए बराबर हकदारी का प्रावधान है कभी भी समाज में वृद्ध दिव्यांग व विधवाओं को हीन भावना से ना देखा जाए यह सभी हमारे समाज के अंग हैं और हमें सिखाते हैं कि शारीरिक मानसिक व सामाजिक कमी के बावजूद किस तरह से समाज में रहकर जीवन यापन किया जाता है और सामाजिक हितों में सहयोग किया जाता है यह हमें इनसे सीखना होगा इस मौके पर भाजपा नेता कुंदन सिंह ने कहा कि बाबा राम प्रसाद सिंह मानव सेवा समिति व मेरे पूरे परिवार ने हमेशा समाज के हर वर्ग हर धर्म हर जाति के व्यक्ति के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके सुख-दुख में खड़े होना सीखा है और मैं सदा समाज के शोषित वंचित पीड़ित पिछड़े व दलित वर्ग के लोगों के साथ खड़ा हूं और निरंतर खड़ा रहूंगा इस मौके पर उन्होंने आए हुए सभी वृद्ध विधवा व दिव्यांग जनों को सम्मानित करके अपने हाथों से भोजन कराया यह कार्यक्रम बाबा राम प्रसाद सिंह के चारों पुत्र कृष्ण गोपाल सिंह मदन गोपाल सिंह बलवंत गोपाल सिंह आनंद गोपाल सिंह उर्फ कुंदन सिंह के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है ।