- Advertisement -

प्रतापगढ़ – शो पीस बना जगनी पुर बाजार का हाई मास्क लाइट

0 271

शो पीस बना जगनी पुर बाजार का हाई मास्क लाइट

- Advertisement -

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

प्रतापगढ़। रानीगंज क्षेत्र के बाजार में लाखों रुपए से लगाए गए सांसद निधि द्वारा हाई मास्क लाइट हाथी के सफेद दाग साबित हो रहे हैं । एक साल पहले यह हाई मास्क लाइट लगाई गई बाजार वासियों में एक अलग उल्लास देखने को मिल रहा था। लेकिन उनको यह नहीं पता था कि महज एक महीने बाद ही यह लाइट दगा दे जाएगी। लेकिन इस बाबत बाजार वासी कई बार जनप्रतिनिधियों के दरवाजों पर आने-जाने लगे कि किसी तरह हाई मास्क लाइट पुनः बनवाया जा सके। लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह आज भी शोपीस बनकर रह गया है ।इस बाबत बाजार वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। विनय कुमार, उमर वैश्य, विनोद कुमार ,उमेश कुमार मोदनवाल, हरीश चंद्र मोदनवाल, अनिल कुमार ,बब्बन सिंह ,सोनू तिवारी समेत दर्जनों व्यापारियों ने सांसद से मिलकर लाइट को पुनः दुरुस्त कराने की बात कही और उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.