प्रतापगढ़ – श्रम विभाग द्वारा उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार हेतु योजनों पे पंजीकरण हेतु प्रतापगढ़ के 300 कॉमन सर्विस सेंटर पे प्रसारण
श्रम विभाग द्वारा उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार हेतु योजनों पे पंजीकरण हेतु प्रतापगढ़ के 300 कॉमन सर्विस सेंटर पे प्रसारण
रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी
प्रतापगढ़ ।उत्तर प्रदेश श्रम विभाग के द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओं को आम जनमानस तक पहुचाने हेतु जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर पे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रसारण किया गया ।जिसमें प्रतापगढ़ के विभिन्न क्षेत्र के श्रमिक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में संबोधन श्रम विभाग के सचिव श्री अरविंद चौहान(IAS) के द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूवर्क बताया गया इन प्रमुख योजनाओं में मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना मेधावी छात्र योजना, कौशल विकाश योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन योजना , कन्या विवाह सहायता योजना, शौचालय सहायता योजना , आवास सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना , गंभीर बीमारी सहायता योजना , महात्मा गांधी योजना, कामगार मृत्यु विकलांग सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना , निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना आदिश्रम विभाग सचिव अरबिंद चौहान ने बताया कि श्रम विभाग के द्वारा विभिन योजनाओ में विभिन क्षेत्र के श्रमिक जैसे वेल्डिंग ,बड़ई,राजमिस्त्री एवं अन्य क्षेत के श्रमिक श्रमिक अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पे आवेदन करा सकते है। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक संदीप पांडेय एवं पवन शर्मा प्रतापगढ़ ने बताया को श्रम विभाग के के सहयोग से कार्यक्रम का प्रसारण 300 से अधिक से सेंटरों पे किया गया।