- Advertisement -

प्रतापगढ – दुल्हे को आया चक्कर गश खाकर गिरा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार

0 338

दुल्हे को आया चक्कर गश खाकर गिरा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार

- Advertisement -

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

प्रतापगढ । 10 महीने पूर्व तय हुई शादी नवंबर में पहुंची बारात जय माल के दौरान दूल्हे को जय माल के स्टेज पर चक्कर आने से गश खाकर गिर गया। दुल्हन सहित लड़की पक्ष वालों ने शादी से इंकार कर दिया। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर नगर पट्टी निवासी छोटे लाल साहू के बेटे मंगल साहू की शादी कंधई थाना क्षेत्र के रखहा गांव निवासी रामचंद्र गुप्ता की बेटी प्रेमा देवी के साथ में हुई थी ।24 नवंबर की रात पहुंची बारात जल जलपान के बाद जय माल की तैयारी की गई ।रात 9:30 पर जयमाल स्टेज पर दूल्हा पहले से बैठा था दुल्हन को उसका भाई जयप्रकाश लेकर जैसे ही जय माल की स्टेज पर पहुंचा दूल्हे को चक्कर आ गया और गश खाकर गिर पड़ा। मुंह से झाग निकलने लगा आधा घंटा बाद दूल्हे को होश आया। लेकिन जय माल नहीं हुआ। रात में बारातियों को भोजन कराया गया ।दूल्हे और उनके बाप को दुल्हन पक्ष के लोगों ने रोक लिया इनके साथ कुछ रिश्तेदार भी शामिल थे। बराती भोजन करके वापस चले गए दूल्हे के बाप और दूल्हे को रोक कर लड़की पक्ष वालों ने शादी में खर्च हुए रकम के लिए पंचायत करते रहे। घटना की जानकारी दूल्हे पक्ष के लोगों ने 112 डायल को दी ।मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास करती रही लेकिन रात से लेकर दूसरे दिन सुबह 11:30 बजे तक दोनों पक्षों में समझौता नहीं हो पाया ।लड़की पक्ष ने कहा कि बरीक्षा से लेकर भोजन टेंट लाइट आज में लगभग 5लाख 50, हजार रुपए खर्च किए गए हैं। उसको वापस कर दो हम अपनी लड़की की शादी नहीं करेंगे। 10 महीने इंतजार के बाद जय माल के ही दौरान दोनों के संबंधों में दरार पड़ गई। घटना की जानकारी पूरे जिले में आग की तरह फैल गई अफवाह रही की दूल्हे और उसके बाप को कमरे में बंधक बना लिया गया है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था ।दूल्हे के बाप और दूल्हे को बाहर चारपाई पर ही बैठाया गया था। सुबह जब शादी इंकार करने के बाद जानकारी आसपास के गांव के लोगों को हुई तो गांव के लगभग दर्जनों लोग रामचंद्र साहू के घर पहुंच गए और मजमा लग गया। इस संबंध में थाना प्रभारी तुषार त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी दूल्हे के पक्ष की तरफ से बंधक बनाए जाने की जानकारी मिली थी ।मौके पर पुलिस भेजी गई लेकिन किसी को बंधक नहीं बनाया गया है। दोनों आपस में पंचायत करके मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। लिखित शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.