- Advertisement -
#सुलतानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही का देखे रिपोर्ट।
[ राजेश कुमार एयर मार्शल एवीएसएम वीएम एडीसी एयर आफिसर कामाण्डिंग इन चीफ सेन्ट्रल एयर कमाण्ड आईएएफ प्रयागराज द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे स्थिति हवाईपट्टी पर लैंड कर निरीक्षण किया गया। तत्तपश्चात एसपी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनाये गयी हवाई पट्टी के सम्बन्ध में गोष्टी कर आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये।।इस अवसर पर जिलाधिकारी जनपद-सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर,एयरफोर्स के अधिकारी/कर्मचारीगण,यूपीडा के अधिकारी/कर्मचारीगण आदि लोग मौजूद रहें।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर
[ प्रेस नोट
- Advertisement -
दिनांक 26.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना-अखण्डनगर
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-269/20 धारा-302/120B भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त बृजलाल पुत्र रामआसरे निवासीगण-कुन्दाभैरोपुर,थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान
जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 208 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 20,800 रुपये का चालान वसूला गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कादीपुर से 02,थाना-दोस्तपुर से 03,थाना-बल्दीराय से 06 कुल 11 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।