- Advertisement -

#सुलतानपुर-पुलिस ने एक अभियुक्त के पास देशी तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।

0 221

प्रेस नोट
सराहनीय कार्य दिनांक 26/11/2020 थाना बल्दीराय सुलतानपुर
दिनांक 26/11/2020 को थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर में बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त को एक अदद देशी तमंचा 315 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर के साथ गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस द्वारा एक नफर अभि0 को शारदा नहर पुल के पास वलीपुर जाने वाली सड़क बहदग्राम बघौना थाने से दूरी 08 किमी दिशा पूरब क्षेत्र चौकी देहली बाजार से एक अदद देशी तमंचा 315 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर के साथ दिनांक 26.11.2020 समय 08.05 बजे एक नफर अभियुक्त (1) मोहम्मद अब्बास पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम चकमूसी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0 387/2020 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

- Advertisement -

- Advertisement -

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
(1) मोहम्मद अब्बास पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम चकमूसी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर बरामदगी –
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर बरामद होना
गिरफ्तारी का स्थान –
शारदा नहर पुल के पास वलीपुर जाने वाली सड़क बहदग्राम बघौना थाने से दूरी 08 किमी दिशा पूरब क्षेत्र चौकी देहली बाजार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

आपराधिक इतिहास –

  1. मु0अ0स0 276/17 धारा 307/295 भादवि थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  2. मु0अ0स0 277/17 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  3. मु0अ0स0 279/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  4. मु0अ0स0 321/17 धारा 3(2) NSA थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  5. मु0अ0स0 387/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
    पुलिस टीम
  6. उ0नि0 हरिश्चन्द्र चौकी प्रभारी देहली बाजार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  7. कां0 अमित कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर4. का0 हसीन गाजी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
Leave A Reply

Your email address will not be published.