- Advertisement -

#सुल्तानपुर-जब दूल्हे की गाड़ी को पुलिस अधीक्षक ने रोकवा कर मास्क लगाने की दी हिदायत।

0 497

आज दिनांक-09.11.2020 को पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा बैंको के आसपास सघन चेकिंग की गयी । जनपद की समस्त सीमाओं को सील कर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।पुलिस अधीक्षक ने स्वयं भ्रमणशील रहकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के बस स्टाप, थाना-गोशाईंगज अन्तर्गत कस्बा,थाना-जयसिंहपुर अन्तर्गत बरौसा,सेमरी बाजार,पीढी व बिरसिंहपुर थाना-मोतिगरपुर अऩ्तर्गत पाण्डेय बाबा बाजार,थाना-कादीपुर अन्तर्गत पटेल चौक,थाना-दोस्तपुर अन्तर्गत दुल्हापुर,ब्लाक चौराहा आदि स्थानों पर आने जाने वाले संदग्धि व्यक्तियो/वाहनों को पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेक किया गया व कड़ाई से पूछताछ की गयी। तथा साथ ही साथ लोगो को मास्क वितरण कर कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत दिये गये आदेश-निर्देशो का पालन करने हेतु अवगत कराया गया।

थाना दोस्तपुर के चौराहे पर चेकिंग के दौरान जा रही दूल्हे की गाड़ी को पुलिस अधीक्षक ने रोकवा कर मास्क लगाने की हिदायत दी।तथा साथ ही साथ मास्क वितरण कर कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत दिये गये आदेश-निर्देशो का पालन करने हेतु अवगत कराया गया।

- Advertisement -

- Advertisement -

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.