- Advertisement -
#सुल्तानपुर-डीएम सीडीओ द्वारा अनुपूरक पोषाहार योजना के नवीन विकेन्द्रीकृत व्यवस्था ड्राई राशन का किया गया वितरण।
जिलाधिकारी द्वारा अनुपूरक पोषाहार योजना के नवीन विकेन्द्रीकृत व्यवस्था ड्राई राशन का किया गया वितरण।
- Advertisement -
सुलतानपुर 13 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आज ग्राम पंचायत नरही अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र नरही विकास खण्ड कुड़वार में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों, गर्भवती/धात्री, महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, 06 माह से 03 वर्ष व 03 वर्ष से 06 वर्ष तक बच्चों व अति कुपोषित बच्चों को स्वयं अपने हाथों से अनुपूरक पोषाहार योजना के नवीन विकेन्द्रीकृत व्यवस्था-ड्राई राशन का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने योजना के सफल संचालन हेतु बाल विकास विभाग, ग्रामीण अजीविका मिशन एवं आपूर्ति विभाग को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र कोटेदार से राशन का उठान करते हुए सभी केन्द्रों के लाभार्थियों को अविलम्ब वितरित कर दिया जाय। जिलाधिकारी द्वारा ड्राई राशन के वितरण की नवीन व्यवस्था पर विस्तार से इसके महत्व एवं सरकार की इस योजना पर जानकारी देते हुए योजना की सराहना की गयी। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को दिये जाने वाले ड्राई राशन के लिये एस0एच0जी0 द्वारा तैयार किये गये बैग में गेहूँ, चावल एवं दाल के लिये तीन अलग-अलग कम्पार्टमेन्ट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की भी जिलाधिकारी ने सराहना की।
तत्पश्चात बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र नरही तथा केन्द्र पर उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया एवं बच्चों के लिये उपलब्ध कराये गये टेबल/कुर्सी/फर्नीचर पर संतोष व्यक्त किया। बगल में ही नवीन निर्मित सामुदायिक शौंचालय का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया एवं शौंचालय के अन्दर लगाये गये नल, पानी, फर्श, दरवाजे आदि की सघन जॉच की गयी। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था आदि पर ग्राम प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी उपस्थित ग्रामवासियों व लाभार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं भेंट की।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार अंजील सरोज, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुड़वार अजीत कुमार, ग्राम प्रधान चन्द्रावती चौरसिया, स्वयं सहायता समूह जय माता दी की अध्यक्षा जानकी सहित समूह की अन्य सदस्य महिलायें तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री ज्योत्सना सिंह आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
- Advertisement -