- Advertisement -
#सुल्तानपुर-मिशनशक्ति अभियान में अन्तर्गत जनपद की बेटियों ने संभाली थानों की कमान,
प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर (दिनांक 20.11.2020)
- Advertisement -
- Advertisement -
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा मिशन_शक्ति अभियान में महिलाओं/बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़़न की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर की बेटियों ने संभाली थानों की कमान, बनीं “एक दिन की थानेदार” जिनके द्वारा शिकायतों की सुनवाई कर संबधित को त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में आदेशित किया गया
*UNICEF* के अनुसार आज #*WorldChildrensDay* के अवसर पर “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत, जनपद के समस्त थानों में एक बालिका/किशोरी को एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया है। “मिशन शक्ति” अभियान में महिलाओं/किशोरियों/बच्चियों में सुरक्षा,सम्मान और स्वावलम्बन की भावना जागृत/सुदृढ करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रयास किए जा रहे है। “एक दिन थानेदार“ कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों/बच्चियों में पुलिस थाने के द्वारा किए जाने वाले कार्यो के संबंध में उनको जागरुक करना, उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना और पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हेतु किए जाने वाले कार्यो/प्रयासों के बारे में अवगत कराना है ।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न थानों में स्कूली छात्राओं द्वारा भ्रमण कर थाने के कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस की इस अनूठी पहल से, अपने सहपाठी को थानेदार के रुप में देखकर किशोरियों/बच्चियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
*सोशल मीडिया सेल*
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर