अंबेडकर नगर-कटेहरी चौक इकाई में अर्णव गोस्वामी के साथ हुई निंदनीय घटना पर महाराष्ट्र सरकार का फूंका गया पुतला ।
कटेहरी चौक इकाई में जनपद अंबेडकरनगर मैं पुतला फूंका गया
रिपोर्ट-संतोष मिश्र
राष्ट्रवादी पत्रकार अर्णव गोस्वामी के साथ हुई निंदनीय घटना के विरोध में महाराष्ट्र सरकार के विरोध में आज शाम 5:00 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
कटेहरी इकाई नगर चौक में उद्धव ठाकरे का पुतला जलाया एवं महाराष्ट्र सरकार के विरोध में मुर्दाबाद का नारा लगाया गया! जिसमें निम्न उपस्थिति रही तहसील संयोजक- शिवम त्रिपाठी नगर मंत्री विवेक गौड़ एवं वैभव तिवारी आकाश तिवारी मोहन तिवारी शिवम पांडे शुभम पांडे अमित कुमार जितेंद्र कुमार राहुल राज दुबे अजय वर्मा रिंकू दुबे बड्डू वर्मा राघवेंद्र सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे