- Advertisement -

अम्बेडकर नगर-बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की मांग को लेकर सांसद रितेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

0 350

बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की मांग को लेकर सांसद रितेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

- Advertisement -

अंबेडकरनगर। बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की मांग को लेकर सांसद रितेश पाण्डेय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। उनसे कहा कि पांच हॉर्स पॉवर तक के पॉवरलूमों को फ्लैट रेट सुविधा दी जाए, जिससे इस उद्योग को फिर से उसका गौरव लौटाते हुए बुनकरों की स्थिति में सुधार किया जा सके। सांसद ने कटेहरी व बरियावन बाजार में बाईपास निर्माण की मांग का प्रस्ताव भी सीएम को सौंपा।फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को लेकर आंदोलित बुनकरों के समर्थन में बसपा सांसद रितेश पाण्डेय ने शुक्रवार को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात की। सांसद ने एक दिन पहले गुरुवार को ही जिला मुख्यालय पर आयोजित बुनकरों के धरना-प्रदर्शन में पहुंचकर उन्हें भरोसा दिलाया था कि वे मुख्यमंत्री के सामने दोबारा उनकी आवाज उठाएंगे। इसी क्रम में सीएम से मिलने पहुंचे सांसद ने उन्हें बताया कि बुनकरों की हालत अत्यंत खराब है।
बुनकर उद्योग को पुराना गौरव दिलाने के लिए फ्लैट रेट पर बिजली देना बहुत जरूरी है। सांसद ने सीएम से कहा कि कोशिश यह हो कि सभी बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाए। यदि यह संभव न हो तो पांच हार्स पॉवर वाले पॉवरलूमों को अनिवार्य रूप से फ्लैट रेट पर बिजली मिले। सांसद ने बताया कि सीएम ने उन्हें इस पर विचार करने का भरोसा दिलाया।
लखनऊ से लौटकर सांसद ने कहा कि सरकार का रवैया पूरी तरह बुनकरों को लेकर ठीक नहीं है। बीते तीन सितंबर को भी इसी मुद्दे पर सीएम से मुलाकात हुई थी। इसके बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया। अब उच्च सदन में बुनकरों के इस दर्द व सरकार के रवैये को उजागर किया जाएगा। सांसद ने बताया कि अयोध्या से बसखारी तक बनने वाले फोरलेन मार्ग में बरियावन व कटेहरी बाजार में बाईपास निर्माण का प्रस्ताव भी सौंपा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.