- Advertisement -

कूरेभार/सुल्तानपुर-कलियुग केवल नाम अधारा-मुकेशा ननद जी महाराज

0 310

कलयुग में भगवान की भक्ति बहुत आसान है,किसी भी आडंबर में ना पड़कर के केवल भगवान के नाम का स्मरण करने से ही मुक्ति मिल जाती है,किसी भी संत के पास चले जाओ, किसी भी शास्त्र को उठाओ, सब यही बताते हैं।

- Advertisement -

उक्त बात शुक्रवार को बाघराज पुर मे चल रही राम कथा के 4 दिन कथा वाचक मुकेशा ननद ने कही उन्हों ने आगे कहा की भगवद् नाम हमारी दुष्टों से रक्षा करेगा, हमें इस भव सागर से पार कराएगा, हमें हमारी इच्छानुसार वरदान देगा। वह सब कुछ करेगा, किंतु इसके लिए हमें पूर्ण रूप से समपिर्त होकर नाम कीर्तन करना होगा।
इस मौके पर स्वामी मिश्र सत्य प्रकाश मिश्र,विजय तिवारी,पंडित शिव भगबान अचार्य, प्रदीप पांडेय ,भोला मिश्र ,संगम ,मनोज पांडे,आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.