- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-आलू ने रुलाया,आसमान पर सब्जियों के दाम

0 411

एक तरफ कोरोना का संकट तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई। आलू के दाम इस कदर बढ़ गए हैं कि आम लोगों तक इनकी पहुंच दूर हो गई है। इस वक्त सब्जियों कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दिहाड़ी मजदूर और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग ही नहीं, बल्कि एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए भी पिछले कुछ सप्ताह के दौरान आलू, की कीमतों में आए उछाल की वजह से अपने रसोई के बजट का प्रबंधन करना मुश्किल हो रहा है। इस समय आलू 35 से 60 रुपये किलो तक बिक रहे है।गरीब की थाली से सब्जी गायब हो गई है । महंगाई की मार अब सब्जियों पर पड़ रही है। दो से तीन गुना तक बढ़े सब्जियों के दाम ने आम लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। गरीबों के लिए मुफीद मानी जाने वाली सब्जी आलू के दाम इस समय बेतहाशा बढ़ गए है। सब्जी खरीदने से पहले लोगों को अपनी जेब टटोलनी पड़ रही है।यही हाल अन्य सब्जियों का भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.