- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-गरीबी की मार झेल रहा मग्घू का कुनबा,जिम्मेदार बने संवेदनहीन

0 223

सरकार गरीब पात्रों को प्रधानमंत्री आवास व शौचालय देने का काम कर रही है। लेकिन धनपतगंज विकासखंड के पिपरी साँईनाथपुर दूबेपुर गाँव के दलित मजदूर मग्घू का परिवार अभी भी गरीबी की मार झेलने को मजबूर है। वहीं मग्घू का बड़ा बेटा गंभीर बीमारी से पीड़ित है ,जिनके पास इलाज करवाने के लिए पैसे भी नही है ।वहीं ठीक से रहने के लिए छप्पर भी मुहैया नहीं है। पत्नी समेत अपने बच्चों के साथ टूटी फूटी झोपड़पट्टी में किसी तरह गुजर बसर कर रहा है।पूंछने पर मग्घू ने बताया कि, मैं गरीबी की मार से तंग आ गया हूँ ।मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करता हूँ। गाँव में कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है। वहीं मग्घू ने बताया कि ग्रामप्रधान कहते हैं कि, तुम्हरा नाम सूची में नही है कभी कहते हैं आगे पीछे बन जाएगा। सरकार की सख्त हिदायत के बावजूद भी अधिकारी,कर्मचारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आरहे। वे उन्हीं को सरकारी लाभ मुहैया कराते है,जो उनको सुविधा शुल्क देने में चूक नहीं करते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.