- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-भारत की जनवादी नौजवान सभा ने खरसोमा में युवाओं को रोजगार दो के नारे के साथ, किया जागरूक

0 201


रविवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा ने युवाओं को रोजगार दो नारे के साथ खरसोमा ग्राम सभा नौजवानों को जागरूक करनें के लिए एक शिविर का आयोजन किया।इस मौके पर नौजवान सभा के जिला सचिव मण्डल सदस्य अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा कि आज रोजगार का संकट केवल नौजवानों का संकट नही बल्कि पूरी मानवता का संकट बन गया।हमारा देश युवाओं का देश है,लेकिन हमारे युवाओं के सामने रोजगार पानें का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है।सरकार द्वारा अपनायी जानें वाली नीतियां रोज़गारबिहीन विकास कर रही हैं।हमें संगठित होकर रोजगार विरोधी नीतियों का मुखर विरोध करनें की जरूरत है।किसान सभा के नेता राधेश्याम वर्मा ने कहा कि हमारे देश का किसान सबसे ज्यादा परेशान है।हमारी खेती देश की बहुमत आबादी के लिए रोजी-रोटी का इंतज़ाम करती है,लेकिन हमारी सरकार संसद में किसान विरोधी तीन कानून पारित कर देश के किसानों को और अधिक संकट की तरफ ढकेल दिया है।किसानों के द्वारा लगातार होनें वाले विरोध प्रदर्शनों की कड़ी में आगामी 26/27 नवंबर को दिल्ली में होनें वाली रैली के समर्थन में निकलनें वाले जत्थों एवं विरोध प्रदर्शनों में आप सभी बढ़चढ़कर हिस्सा लें।कार्यक्रम में वारिस,सूरज वर्मा,पंकज गुप्ता, अशोक शर्मा, बाबूराम मौर्य, अंसार अहमद, प्रदीप वर्मा, मनोज प्रजापति,अंकित शर्मा,पीयूष वर्मा,शमीम अहमद, मो. कैफ, रोहित वर्मा, रामचन्दर विश्वकर्मा आदि युवा साथी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.