- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-राम कथा को जीवन मे उतार कर ही जीवन को कल्याणकारी बनाया जा सकता है-महंत मनीष दास जी महाराज

0 300

सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज ब्लॉक के चंदौर गांव के किनारे स्थित आदि गंगा गोमती के तट पर बाबा ब्रह्मचारी आश्रम के तत्वाधान में चल रही कथा के तीसरे दिन कथामहंथ मनीष दास जी महाराज ने कहा कि अयोध्या धाम मानव के जीवन में अति आवश्यक है शास्त्र के वचन सद्गुरु के जो वचन है वही जीवन में मनुष्य के लिए कल्याणकारी हैं भगवान शंकर मां भगवती सती को बहुत प्रकार से समझाते हैं कि भगवान श्रीराम पूर्ण ब्रह्म हैं संसार को उपदेश
करने के लिए उन्होंने यह शरीर धारण किया है ,परन्तु सती ने शिव के बचने पर विश्वास नहीं किया| परिणामस्वरूप परीक्षा लेने गयी सीताजी का वेश धारण किया भगवान शिव ने परित्याग कर दिया और हम सब भी यही कर रहे है।शास्त्र की संत महापुरुषों के बचनों पर न चलकर मनमाना आचरण कर रहे हैं और दुःख को प्राप्त हो रहे हैं ।राम कथा जीवन में उतारकर ही मानव जीवन को सुंदर एवं कल्याणकारी बनाया जा सकता है ।इस मौके पर चंदौर आश्रम के पीठाधीश्वर महंत अवधेश दास प्रधान राज सिंह,जयप्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.