- Advertisement -

प्रतापगढ़ – आग से गृहस्थी खाक

0 199

आग से गृहस्थी खाक

- Advertisement -

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

प्रतापगढ़।कोहड़ौर क्षेत्र के उसका गांव में बुधवार की रात 10 बजे लाल जी पाल सुत योद्धा के छप्पर के घर में आग लग गई।जिससे उसमे रखा 10 कुंतल धान,रिक् तयशा ट्राली,बिस्तर,चारपाई आदि जल कर खाक हो गया।लाल जी पाल मदुरारानीगंज के मूल निवासी हैं ।उसका में पूर्वजों की पाही थी।जहां लाल जी ने अपनी गृहस्थी बना ली।आग पहले बगल में रखे पुआल में लगी और पास स्थित लाल जी के छप्पर को चपेट में ले लिया।पुआल में लगी आग की लपटों को देखकर बस्ती की लोगों ने शोर मचाया।लालजी और पत्नी बच्चे छप्पर में सो रहे थे।आग लगने का शोर सुनकर जाग गए।आनन फानन में बंधे जानवरों को बाहर निकाला और परिजन भी बाहर भागे।गांव के लोगों ने नन्हकू पाल की ट्यूबवेल के पानी से आग को बुझाया।बस्ती वालों की निगाह आग पर न पड़ी होती तो लालजी परिवार और जानवरों सहित आग की चपेट में आ जाते। मदुरारानीगंज ग्राम प्रधान राम सुख यादव ने आग से गृहस्थी जलने की सूचना हल्का लेखपाल को दी। सूचना पर लेखपाल लाल जी ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.