- Advertisement -

प्रतापगढ़ – चोरी छीपे स्कूल खोलने पर मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई

0 261

चोरी छीपे स्कूल खोलने पर मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई

- Advertisement -

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

प्रतापगढ़। कोरोना काल में नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड कर चोरी छिपे स्कूल खोल कर बच्चों को पढाया जा रहा है ।इसकी सूचना जब मंगरौरा के खंड शिक्षा अधिकारी को हुई तो वह जांच करने स्कूल पहुच गये ।जांच में मामला सही पाये जाने पर स्कूल के मान्यता प्रत्याहरण के कार्रवाई के लिए बी एस ए को पत्र लिखा हैं । कोरोना काल में सरकार के रोक के बावजूद भी मंगरौरा के रामापुर गांव में स्थित एकलब्य एकेडमी प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा आठ तक बुधवार को खुला पाया गया ।इस दौरान स्कूल में बच्चे बगैर मास्क के पढ रहे थे । शिक्षिकाएं भी बगैर मास्क लगाये बच्चों को पढा रही थी ।इसकी जानकारी जब मंगरौरा के खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कनौजिया को हुई तो वह मौके पर जांच को पहुंचे ।जांच के दौरान रामापुर में एकलब्य एकेडमी के नाम से स्कूल खुला था स्कूल के बोर्ड पर मैनेजर महेन्द्र प्रताप पाल का नाम लिखा था। जो की मंगरौरा ब्लाक में सफाई कर्मी के पद पर तैनात हैं ।इसके बाद वह अपनी जांच रिपोर्ट बी एस ए को भेज दी हैं ।इस संबंध खंड शिक्षा अधिकारी का शुशील कनोजिया का कहना है विद्यालय प्रबन्धक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.