- Advertisement -

प्रतापगढ़ – ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर चार घायल दो की हालत गंभीर प्रयागराज रेफर

0 229

ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर चार घायल दो की हालत गंभीर प्रयागराज रेफर

- Advertisement -

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

प्रतापगढ़।जिला मुख्यालय से पट्टी की तरफ जा रही टेंपो के पीछे ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मारी। पहली बार टक्कर लगने पर टेंपो चालक किसी तरह बच गया, लेकिन ट्रक चालक दूसरी बार टेंपो टक्कर मारा टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा पलटी।कंधई थाना क्षेत्र के चिलबिला पट्टी मुख्य मार्ग पर परसनी गांव के पास रविवार रात शहर से पट्टी की तरफ जा रही टेंपो में पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने टेंपो से पास लेने के चक्कर में बगल से टेंपो में टक्कर मार दी,जिससे टेंपो चालक अनियंत्रित होकर टेंपो सहित सड़क किनारे स्थित गड्ढे में चली गई ।जिससे टेंपो में बैठे धर्मेन्द्र कुमार पांडेय (28), कोमल पांडेय (22) पुत्री जय प्रकाश निवासी सिरिया थाना पट्टी और पट्टी नगर निवासी राकेश मौर्य 35 वर्ष दक्ष कुमार (10) सहित चार लोग घायल हो गए टेंपो चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई लेकिन टेंपो में बैठे 4 लोगों को अधिक चोट लगने से घायल हो गए।सूचना पर मौके पर पहुंचे दीवानगंज चौकी के एसआई अमित मिश्रा और सिपाही दिलीप कुमार ने सभी को 108एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा ।वहां से कोमल और दक्ष की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.