- Advertisement -

प्रतापगढ़ – निमंत्रण खाने गये युवक की तीसरे दिन मिला शव

0 221

निमंत्रण खाने गये युवक की तीसरे दिन मिला शव

- Advertisement -

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

प्रतापगढ़।निमंत्रण खाने गये युवक का तीसरे दिन चमरौधा नदी में रेलवे पुल के नीचे उतराता मिला शव ।दो दिन पहले पारा हमीदपुर गांव में निमन्त्रण खाने गया था युवक।अंतू थाना क्षेत्र के सरायभनई गांव निवासी जगदीश कुमार वर्मा 30 वर्ष पिता उदय बहादुर अपनी माँ से बता कर भंडारा खाने ढेरहनीया गांव पारा हमीदपुर के लिए निकला था।।देर शाम तक घर न लौटने पर युवक की तलाश करने लगे पता न लगने पर युवक के पिता उदय बहादुर अंतू थाने मे गुमसुदगी की तहरीर दी और दो बजे चमरौधा नदी पर बने रेलवे पुल के नीचे नदी में उतराते शव को ग्रामीणों ने देखा तो 112 पर इसकी सूचना दी ।मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया । जगदीश दो भाइयों में सबसे बड़ा है छोटा भाई अमर बहादुर घर पर रहकर पढ़ाई करता है पिता घर पर ही खेती बारी करते हैं मृतक की 10 दिसम्बर को शादी थी ।मृतक की 8 महीने मानसिक रूप डिस्टर्ब रहता था । सुल्तानपुर जिले से एक निजी अस्पताल से इसकी दवा चल रही थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.