- Advertisement -

प्रतापगढ़ प्रदूषण फैला रही हैं चिमनियां

0 261

प्रदूषण फैला रही हैं चिमनियां

- Advertisement -

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

रानीगंज तहसील क्षेत्र के टंडवा लक्षीपुर में सड़क बनाने का प्लांट है । जिसके लगे दो साल से चल रहा है । उससे भी प्रदूषण फैल रहा है।मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को पराली जलाने पर रोक लगा दिया गया है तथा पराली जलाते समय जो पकड़ा जाएगा उससे जुर्माना भी वसूला जाएगा , जेल की भी सजा होगी। रानीगंज क्षेत्र में खुलेआम चिमनी से काला काला धुआं चारों ओर फैल रहा है क्या इससे प्रदूषण नहीं फैलता ।जब गरीब किसान के लिए सरकार इतना बड़ा जुर्माना लगा सकती है तो क्या तीन ठेकेदारों के ऊपर जुर्माना नहीं लग सकता । क्या चिमनी नहीं बंद हो सकती ।आखिर कब ऐसे चिमनिया पर रोक लगेगी। जिम्मेदार अधिकारियों की नजर उस ओर नहीं जा रही है। चिमनी की ऊंचाई भी ज्यादा नहीं है ।जो ज्यादा से ज्यादा 15.20 मीटर की है ।क्या इससे प्रदूषण नहीं फैल रहा है।सारे नियम कानून सिर्फ किसानों के लिए ही है ।उन चिमनिया पर कब रोक लगेगी। क्षेत्र की जनता व समाज सेवी संदीप मिश्रा ने उन चिमनियों पर रोक लगाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.