प्रतापगढ़ – बदमाशों का पीछा कर रही एसओजी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी चालक सहित तीन लोग घायल
बदमाशों का पीछा कर रही एसओजी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी चालक सहित तीन लोग घायल
रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी
प्रतापगढ़ । एसओजी टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि अंतू अमेठी बॉर्डर पर स्थित कमालुद्दीन पुर गांव के नजदीक कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहां मौजूद हैं ।सूचना पर एसओजी की टीम दो हिस्सों मे बट कर बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। एसओजी प्रभारी मृत्युंजय मिश्रा एक टीम लेकर तथा दूसरी तरफ चालक सुरेश सिंह अपने आधा दर्जन एसओजी के साथियों के साथ दूसरी गाड़ी से बदमाशों को पकड़ने के लिए तेज गति से आगे जा रहे थे। जब एसओजी टीम लोहिया नगर बाजार के पास पहुंची तो उसे मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि उक्त बदमाश संग्रामपुर थाना क्षेत्र में भाग गए हैं। सूचना पर एसओजी टीम तेज गति से बदमाशों को पकड़ने के लिए जा रही थी ,तभी अंतू अमेठी बॉर्डर पर स्थित नरायनपुर गांव के पास एसओजी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई ।जिससे गाड़ी चला रहे सुरेश सिंह तथा जागीर सिंह और सत्यम कुमार घायल हो गए। तेज आवाज के कारण आसपास के लोग के दौड़े तथा घायल सिपाहियों को इलाज हेतु सीएससी संग्रामपुर ले गए। सूचना पर अंतू थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे प्राथमिक उपचार के बाद घायल तीनों सिपाहियों को उपचार हेतु जिला मुख्यालय पर भेजा ।जहां एक निजी अस्पताल में तीनों का इलाज हो रहा है। फिर हाल तीनों की हालत ठीक है ।जानकारी के अनुसार अंतू पुलिस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को अपने साथ थाने ले आई है।