- Advertisement -

प्रतापगढ़ – रोडवेज बसों की भिड़ंत में 4 को आई चोट

0 253

रोडवेज बसों की भिड़ंत में 4 को आई चोट

- Advertisement -

प्रतापगढ़। आज आमने सामने दो रोडवेज बसों के भिड़ंत में चार लोगों को चोटें आई। जिसके चलते लंबा जाम नवाबगंज थाना क्षेत्र के जगरूप नगर में लग गया। ओवरटेक के चलते लखनऊ से प्रयागराज की तरफ व प्रयागराज से लखनऊ जा रही बसों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई‌‌। जिसमें कुछ लोग चोटिल हो गए‌। चोटहिल होने वालों में मान सिंह यादव 27 वर्ष निवासी खुदाई पुर थाना उतराओं जनपद प्रयागराज व रामनरेश 40 वर्ष निवासी सेहुआ डीह थाना बहरिया जनपद प्रयागराज जो प्रयागराज से बरेली जा रहे थे ।वहीं अन्य चोटहिल लोग स्थानी इलाज करा कर अपने अपने घरों के लिए दूसरी बसों से रवाना हुए । इस दौरान काफी लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने जेसीबी मंगा कर सड़क को खाली कराया। जिससे पुनः आवागमन चालू हुआ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.