- Advertisement -

प्रतापगढ़ – लगभग 12 लाख रू0 कीमती 147 पेटी अवैध विदेशी शराब व लगभग 10 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

0 222

लगभग 12 लाख रू0 कीमती 147 पेटी अवैध विदेशी शराब व लगभग 10 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

- Advertisement -

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

प्रतापगढ़। स्वाट टीम प्रतापगढ़ व थाना जेठवारा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र जेठवारा के डेरवा बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल स्थित गोदाम से 147 पेटी अवैध विदेशी शराब व लगभग 10 पेटी अवैध देशी शराब (अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रू0) के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। जिसमें अभय सिंह पुत्र दिनेश सिंह नि0 सिन्हिनी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़, सनी श्रीवास्तव पुत्र जमुना शंकर उर्फ मुन्नादर्जी निवासी रामगढ डेरवा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया।जिसमें धीरेन्द्र सिंह उर्फ बंगाली पुत्र रामअभिलाष सिंह निवासी खीचक का पुरवा भदरी थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ फरार हो गए।उन लोगों के पास से 147 पेटी अवैध विदेशी शराब (विभिन्न ब्राण्ड- मैकडाबल नं01, वैट 69, बलण्डर प्राइड, स्टारलिन ब्राण्ड, रायल स्टैग, एण्टीकुटी, इम्पीरियल ब्लू, सिग्नेचर, आॅल्डमंक शम, मैजिक मूवमेन्ट)। 09 पेटी व 36 शीशी अवैध देशी शराब। भारी मात्रा में विभिन्न ब्राण्ड की खाली शीशी/ढ़क्कनआदि बरामद किया। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अनुराग आर् के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा संगठित अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार सूचना संकलित की जा रही हैै। इसकी क्रम में कल दिनांक 22.11.2020 को स्वाट टीम प्रभारी श्री मृत्युन्जय मिश्र मय स्वाट टीम व थानाध्यक्ष जेठवारा श्री संजय पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र जेठवारा के डेरवा बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल स्थित गोदाम से 147 पेटी अवैध विदेशी शराब व लगभग 10 पेटी अवैध देशी शराब व भारी मात्रा में विभिन्न ब्राण्ड की खाली बोतल/शीशियों के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक व्यक्ति मौके से भाग निकला। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सेल्समैन अभय सिंह द्वारा बताया गया कि जो व्यक्ति अभी यहां से भाग गया है उसका नाम धीरेन्द्र सिंह उर्फ बंगाली रामअभिलाष सिंह निवासी खीचक का पुरवा भदरी थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ है, जिनके कहने पर मैने अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल कमरा किराये पर लिया है। इस कमरे मे ंहम लोग हरियाणा से अंग्रेजी शराब मंगाकर रखते हैं। जो शराब मै दुकान पर बेचता हूं उसकी खाली शीशी ग्राहको से खरीद लेता हूं और उसी शीशी में हरियाणा से लाई गई शराब में पानी मिलाकर ढ़क्कन लगाकर यूपी की शराब बताकर ग्राहको को बेच देता हूं, उक्त काम करके हम लोग अच्छा मुनाफा कमाते हैं। अभियुक्तों द्वारा बताये गये अन्य तथ्यों के सम्बन्ध में छानबीन/विधिक कार्यवाही की जा रही है। . मु0अ0सं0 533/20 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 472, 473 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना जेठवारा में पंजीकृत किया गया है।पुलिस टीम स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री मृत्युन्जय मिश्र मय स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़, तथा. थानाध्यक्ष श्री संजय पाण्डेय मय हमराह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उक्त बरामदगी करने पर स्वाट टीम को 10,000/- रू0 के पुरस्कार से भी किया गया तथा लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी डेरवा उ0नि0 सतीश यादव को निलम्बित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.