प्रतापगढ़ – शादी का झांसा देकर डेढ़ साल से किशोरी से करता रहा दुराचार
शादी का झांसा देकर डेढ़ साल से किशोरी से करता रहा दुराचार
रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी
प्रतापगढ़ ।फतनपुर थाना क्षेत्र केवरा गांव में एक युवती किशोरी को शादी का झांसा देकर गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुराचार करता रहा। हद तो तब हो गई जब युवक की शादी घरवालों ने कहीं तय कर दी। इसकी सूचना जब किशोरी को हुई तो स्तब्ध रह गई किशोरी ने डायल 112 पर शिकायत दर्ज कराई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर आरोपी युवक को कब्जे में ले लिया तथा उस को थाने ले आई ।किशोरी भी महिला हेल्प डेस्क फतनपुर पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज की । दिन भर आज यह विषय चर्चा का बना रहा। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है ।इस मामले में थानाध्यक्ष फतनपुर गणेश प्रसाद सिंह का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पूछताछ जारी है प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है ।पूछताछ के बाद ही उस कहा जा सकता है ।