प्रतापगढ़ – शिक्षण संस्थायें छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति हेतु छात्र/छात्रा के गलती से सम्बन्धित लम्बित डाटा के सत्यापन हेतु अभिलेख उपलब्ध करायें
शिक्षण संस्थायें छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति हेतु छात्र/छात्रा के गलती से सम्बन्धित लम्बित डाटा के सत्यापन हेतु अभिलेख उपलब्ध करायें
रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी
प्रतापगढ़ ।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपदीय लॉगिन पर आधार प्रमाणीकरण हेतु छात्र/छात्रा के नाम में स्पेलिंग सम्बन्धी गलती से सम्बन्धित लम्बित डाटा के सत्यापन हेतु सभी शिक्षण संस्थायें ऐसे छात्रों का प्रार्थना पत्र आधार कार्ड की छायाप्रति तथा हाईस्कूल अंक पत्र या प्रमाण पत्र की छायाप्रति प्राप्त करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय को एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा में प्राप्त कराये। उन्होने यह भी बताया है कि छात्र/छात्राओं को आनलाइन आवेदन पूर्ण कराने की अन्तिम तिथि 01 दिसम्बर 2020 (पूर्वदशम् छात्रवृत्ति) तथा 15 दिसम्बर 2020 (दशमोत्तर छात्रवृत्ति) निर्धारित है। यदि समयान्तर्गत छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र पूर्ण करने हेतु समस्त संलग्नकों सहित कार्यालय को आवेदन पत्र प्राप्त नही होते तो इनके डाटा को गलत मानते हुये निरस्त कर दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्र/छात्रा एवं शैक्षिक संस्थान की होगी।