सभी बूथों पर नजर रखेगी तीसरी आंख-अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य
रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी
प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने बताया है कि विधान परिषद के खण्ड शिक्षक और स्नातक निर्वाचन जो कि दिनांक 01 दिसम्बर 2020 को समय प्रातः 8 बजे से सायंकाल 5 बजे होना है, वहां पर भी 62 बूथों पर वीडियो कैमरा के माध्यम से सभी मतदाताओं की रिकार्डिंग की जायेगी। साथ ही इन सभी रिकार्डिंग सीडी को सुरक्षित रखा जायेगा जिससे आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके। उन्होने बताया है कि विधान परिषद के इस निर्वाचन में कुल 19 मतदान केन्द्र बनाये गये है जिसमें जनपद प्रतापगढ़ के सभी 17 ब्लाकों को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इस प्रकार कुल 19 मतदान केन्द्रों में स्थित 62 बूथों पर वीडियो कैमरा मैन के साथ वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था की जायेगी जिससे कि आने वाले सभी मतदाताओं पर नजर रखी जा सके और किसी भी फर्जी मतदान से बचाव किया जा सके। उन्होने बताया है कि शिक्षक निर्वाचन हेतु कुल 19 बूथ बनाये गये है, सभी 19 मतदान केन्द्रों में एक-एक बूथ शिक्षक निर्वाचन के लिये आवंटित किये गये है। इसी प्रकार 19 मतदान केन्द्रों में 43 बूथों को स्नातक निर्वाचन के लिये आवंटित किया गया है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर 01 दिसम्बर 2020 को मतदान किया जायेगा।