- Advertisement -

प्रतापगढ़-कछुए को बचाकर दिया वन्यजीवों की रक्षा का संदेश

0 254

कछुए को बचाकर दिया वन्यजीवों की रक्षा का संदेश

- Advertisement -

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

प्रतापगढ़ ।वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, भारत सरकार के वालंटियर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य से गौरा की ओर जा रहे थे, अचानक गाजी के बाग के समीप कुछ कछुए सड़क पर जाते दिखाई दिए तो अजय क्रांतिकारी को दुर्घटना की आशंका हुई।उनकी सुरक्षा का विचार करते हुए गाड़ी से उतरकर कछुओं को अपने हाथ से पकड़कर गाजी के बाग में स्थित वन विभाग को नर्सरी परिसर में स्थित तालाब में छोड़कर उनकी जान बचाने का कार्य किया।तालाब के पानी में कूदकर कछुए आनन्दित हो उठे।
उनके इस प्रयास की लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
इस मौके उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा से पर्यावरण को बचाया जा सकता है।हम सभी को वन्यजीवों के प्रति हो रहे अत्याचार और उनके अवैध व्यापार को हतोत्साहित किया जाना चाहिए।आगे उन्होंने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत वन्यजीवों का शिकार करना पूर्ण प्रतिबंधित है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण सेना के सैनिकों द्वारा लगातार वन्यजीव जन जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा।
इस प्रयास में बरिष्ठ पर्यावरण सैनिक रवि प्रकाश मिश्र का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.