- Advertisement -

कूरेभार/सुल्तानपुर-बाबा ब्रह्मचारी आश्रम के तत्वाधान में निकली भब्य कलश यात्रा

0 532

जनपद सुल्तानपुर के बिकास खण्ड धनपतगंज अंतर्गत आदि गंगा गोमती चन्दौर के तट पर स्थित बाबा ब्रह्मचारी आश्रम के तत्वाधान में आयोजित श्री सतण्डी महायज्ञ के अवसर पर 251कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली।सात दिवसीय कथा के शुरुआती कार्यक्रम को लेकर निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों व महिलाओं ने भाग लिया।
सूर्य उपासना का केंद्र रहे चन्दौर के ब्रह्मचारी आश्रम में बिगत 21 सालो से हर साल आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्री सतचण्डी महायज्ञ एवं रामकथा के अवसर पर गांव की 251 कन्याओं व बिशाल जन समुदाय के साथ आश्रम के पीठाधीश्वर संत बाबा अवधेश दास ने कलश यात्रा निकाली।कलश यात्रा भब्य पूजन अर्चन के शुरू होते ही कन्याओं के साथ बड़ी मात्रा ग्रामीणों व महिलाओं ने भाग लिया।यह कलश यात्रा चन्दौर आश्रम से शुरू होकर चन्दौर गांव,तिवारीपुर, दत्ता का पुरवा, बसंतपुर होकर आश्रम पर आकर समाप्त हुई।आश्रम के पीठाधीश्वर संत बाबा अवधेश दास ने बताया कि समाज के लोक कल्याण के लिये प्रति साल इसज महा यज्ञ का आयोजन किया जाता है जो दीपावली पर कन्या भोज व बिशाल भण्डारे के साथ समाप्त होता है।उन्होंने कहा कि इसी बीच प्रतिदिन हवन का भी आयोजन होगा।इस मौके पर शेर गिरि संत मनीष दास जी महराज, प्रधान राज सिंह,पण्डित रामकरन शुक्ल,पण्डित देवमणि,आचार्य पण्डित राम अचल शुक्ला, प्रमोद सिंह तथा ब्रह्मचारी सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.