- Advertisement -
#सुलतानपुर-कूरेभार के पास बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरा फाइटर प्लेन,लिया जायज़ा
सुल्तानपुर : एयर मार्शल राजेश कुमार के साथ तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पहुंची कूरेभार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे। एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन उतारने की कवायद के तहत पहुंची वायु सेना की टीम।जफरापुर से डोडवा तक बनाई जा रही हैं एयर स्ट्रिप पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा व डीएम रवीश गुप्ता ने किया एयरफोर्स अफसरों का स्वागत।
[ प्रेस विज्ञप्ति
- Advertisement -
सुलतानपुर 26 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना द्वारा आज पूर्वान्ह 11 बजे कूरेभार हेलीपैड पर संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की उद्देशिका को पढ़कर शपथ लिया गया। साथ ही समस्त कार्यालयों, विकास खण्डों, समस्त थानों आदि जगहों पर भी संविधान के अवसर पर संविधान की उद्देशिका को पढ़कर शपथ लिया गया।
जफरापुर से डोडवा तक बनाई जा रही हैं एयर स्ट्रिप
तत्पश्चात भारतीय वायु सेना के एअर मार्शल राजेश कुमार की अध्यक्षता में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कूरेभार के पास चै0कि0मी0 125.500 से 128.700 के मध्य निर्माणाधीन एअर स्टिप के निर्माण कार्य के प्रगति पर जी0आर0 इन्फ्रा प्रोजेक्ट लि0 के कैम्प में समीक्षा कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्यों पर एअर मार्शल द्वारा एअर स्टिप के कार्यों में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया तथा स्थल पर सुरक्षात्मक कार्यों पर दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।
- Advertisement -